कोरबो लोरबो जीतबो रे, गुरुवार के मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का यही जज्बा दिखा और उसने 'डू और डाई' के मुकाबले में राजस्थान (Rajasthan) को 86 रनों से रौंद दिया. कोलकाता बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में राजस्थान पर हावी दिखी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने 56 और वेंकटेश अय्यर ने 38 रनों की शानदार पारी खेली और टीम ने स्कोरबोर्ड पर 171 रन लगा दिए.
ये भी देखें । IPL: कश्मीर के उमरान मलिक की रफ्तार के कायल हुए दिग्गज, टीम इंडिया में जाने की उम्मीद
टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान पर KKR के गेंदबाज कहर बनकर टूटे और महज 33 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. शिवम मावी ने 4 और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट लेकर राजस्थान की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ी दी और टीम की जीत पर मुहर लगा दी.