साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का नया टेस्ट उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले अजिंक्य रहाणे को हटाकर रोहित शर्मा को टेस्ट में विराट कोहली का डिप्टी बनाया गया था, लेकिन रोहित चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं
IPL 2022 के लिए RPSG की लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़े गौतम गंभीर, मिली यह अहम जिम्मेदारी
राहुल ने भारत के लिए अबतक 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 की औसत से 2321 रन बनाए हैं. इस दौरान सलामी बल्लेबाज ने 12 फिफ्टी और छह शतक जड़े हैं. राहुल की हालिया फॉर्म की बात करें तो उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा और पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा.