टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) पर अंपायर के फैसले पर नाखुशी की गाज़ गिरी है. राहुल को आईसीसी की आचार संहिता (ICC code of conduct) के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है. लिहाजा, राहुल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड (disciplinary record) में एक डिमेरिट प्वाइंट (demerit point) जुड़ गया है. साथ ही, ICC ने उनपर मैच फीस का 15 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया है ICC के मुताबिक, राहुल की पिछले 24 महीनों में ये पहली गलती है.
Ind Vs Eng: टीम इंडिया के हेड कोच Ravi Shastri को Corona, बॉलिंग और फील्डिंग कोच भी आइसोलेशन में
दरअसल, ये घटना मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी के 34वें ओवर में हुई. जब केएल राहुल कैच आउट दिए जाने के बाद अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे थे. बाद में राहुल ने ये जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है. लिहाजा, मामले पर कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी.