आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 (T20 world cup) का आखिरकार अंत हो चुका है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 303 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. हसरंगा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 16 तो वहीं जम्पा ने 13 शिकार किए.