अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, 3 नवंबर को इसका फैसला हो जाएगा. फिलहाल पोल्स तो साफ साफ यही कह रहे हैं कि जो बाइडेन इस बार आसानी से ट्रंप को मात दे देंगे. लेकिन नतीजे आने तक इंतजार करना समझदारी होगी क्योंकि हार या जीत प्री नहीं बल्कि असली पोल पर निर्भर करता है. दुनिया के इस सबसे अहम चुनाव पर होगी हमारी खास नजर, साथ ही हमारी प्लेलिस्ट में देश दुनिया की दूसरी बड़ी खबरें भी होंगी. तो देखते रहिए editorji.