ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल हो रहे हैं जिस पर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी ली है. सहवाग ने ट्वीट किया कि इतने सब प्लेयर्स इंजर्ड हैं. 11 न हो रहे हो तो ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हूं, क्वॉरंटीन का देख लेंगे. सहवाग ने अपने इस ट्वीट में BCCI को भी टैग किया है. सोशल मीडिया पर लोग इस ट्वीट को सहवाग की दरियादिली बता कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.