करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के स्पेशल एडिशन में गेस्ट बनकर आएंगे सारा अली खान और धनुष. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. करण, धनुष से कहते हैं कि ये आपका पहला एपिसोड है कॉफी विद करण में. क्या आप एक्साइटेड हैं. तो इसका जवाब धनुष ने बड़े ही शर्मीले अंदाज में दिया, धनुष ने कहा मैं बहुत कम बोलता. पता नहीं मैं आपके शो के लिए परफेक्ट रहूंगा या नहीं. लेकिन उम्मीद करता हूं कि शो में मजा आएगा.
ये भी देखें:‘Munna Bhai MBBS’ ने पूरे किए 19 साल तो Sanjay Dutt ने डायरेक्टर से कर दी ये बड़ी मांग
इसके बाद सारा से करण जौहर पूछते हैं कि आप किन एक्टर्स के साथ अपना स्वयंवर करना चाहेंगी. इस पर जो सारा ने जवाब दिया उसको सुन बॉलीवुड की कई हसीनाओं को सारा से जलन जरुर होनी वाली है. सारा ने कहा कि 'रणवीर सिंह, विजय देवरकोंडा, वरुण धवन और विक्की कौशल के साथ'. इसके बाद करण कहते हैं कि इनकी बीवी ये शो देख रही होंगी. तो सारा कहती हैं, उनके पति भी तो देख रहे होंगे.
करण धनुष से पूछते हैं कि अगर वो एक दिन रजनी सर बनकर उठेंगे तो क्या करेंगे. धनुष ने इस पर बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. धनुष ने कहा कि 'मैं रजनी सर बनकर ही रहूंगा'
शो का प्रोमो देखकर साफ पता चल रहा है कि ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. इस शो में फैंस सारा और धनुष की कैमिस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.