टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया कि इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने उन्हें मैच के पहले दिन मैदान पर गाली दी. मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली और बेन स्टोक्स के बीच हुई बहस की असल वजह को बयां किया. सिराज ने कहा जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तो मैंने एक बाउंसर डाली, स्टोक्स मेरे पास आए और आकर गाली देने लगे. मैंने कप्तान कोहली को ये बात बताई. फिर विराट भाई स्टोक्स के पास गए और दोनों के बीच बहस हुई. हालांकि अंपायर के दखल देने के बाद विराट कोहली और बेन स्टोक्स अपनी पॉजिशन पर वापस लौट गए. बता दें कि मोहम्मद सिराज को अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान भी गलत टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था.