चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह फ्लॉप हुए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का कप्तान विराट कोहली ने बचाव किया है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने रहाणे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि अगर आप कुछ उगलवाना चाहते हैं तो यह हो नहीं सकेगा. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम के अहम बल्लेबाजों में से एक हैं और हमें उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है. उधर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया कि मेरा मसला बतौर बल्लेबाज रहाणे से है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में शतक के बाद 27, 22, 4, 37, 24, 1 और 0 रनों की पारी खेली. दरअसल, शतक के बाद उम्दा खिलाड़ी लय कायम रखते हैं और खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों का दबाव कम करते हैं.