सिडनी टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज पर दर्शकों द्वारा किए गए नस्लीय टिप्पणी का मामला काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी इस मामले में ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. कोहली ने ट्वीट कर दोषियों को सजा देने की बात की है. विराट ने कहा कि नस्लीय गालियां देना स्वीकार नहीं किया जा सकता है. बाउंड्री लाइन पर मुझे भी बहुत ही घटिया बातें सुननी पड़ी हैं. इस घटना पर बिना किसी देरी के और गंभीरता से काम किया जाना चाहिए. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जानी चाहिए.