मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि कप्तान विराट कोहली के भारत लौट जाने से टीम इंडिया में 'खालीपन' आ जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी जगह लेने वाले दूसरे खिलाड़ी के लिए इसे एक सुनहरे मौके के तौर पर देखा जाना चाहिए. तेंदुलकर ने एएफपी से बात करते हुए कहा कि जब आप कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम में नहीं पाते हैं, तो आशंकाएं तो पैदा हो ही जाती हैं. वहीं मास्टर ब्लास्टर ने माना कि इस बार डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के ऑस्ट्रेलियाई टीम में रहने से अंतर पैदा होगा.