रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 34 रनों से पटखनी दी. आरसीबी 7 में से 2 मैच हारी है, गौर करने वाली बात ये है कि टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ही दोनों मुकाबले गवाए. इससे पहले चेन्नई के खिलाफ भी RCB 69 रनों से हार गई थी.
पंजाब के युवा स्पिनर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने 19 रन देकर RCB के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसमें RCB की तिकड़ी कप्तान कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स शामिल हैं. मैच के बाद खुद कप्तान कोहली स्पिनर हरप्रीत बरार से मिलने पहुंचे और उनसे बात की. बता दें कि मौजूदा सीजन बरार का पहला और आईपीएल में चौथा मैच था.