क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर भी अनोखी उपलब्धि हासिल की है. कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. ICC ने भी कोहली को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें विराट के अलावा उन सेलेब्स की तस्वीरें हैं जिनके 100 मिलियन फॉलोवर्स हैं. ओवरऑल खेल जगत के स्टार खिलाड़ियों में विराट दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं. बता दें कि भारत का ये स्टार खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.