इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले कप्तान विराट कोहली ने अंग्रेजों को आगाह किया है. कोहली ने कहा है कि आज की तारीख में स्विंग हो या तेज गेंदबाजी, भारत के पास दुनिया का बेहतरीन अटैक है और हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं. दरअसल मोटेरा की तेज पिच को लेकर सवाल किया गया था कि क्या इससे इंग्लैंड को बढ़त नहीं होगी. इसपर कोहली ने कहा कि स्पीड और स्विंग वाले हमारे गेंदबाज भी कमाल के हैं और हमने इंग्लैंड को उसके घर में हराया है. उन्होंने कहा कि अगर मोटेरा की तेज पिच इंग्लैंड के लिए मददगार होगी तो हमारे लिए भी होगी.