पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच चुनाव आयोग ने आज कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. खबरों के मुताबिक, बैठक में शामिल होने के लिए बंगाल के सभी राजनीतिक दलों को केवल एक प्रतिनिधि भेजने को कहा गया है. इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है आइए जानते हैं.
इन मुद्दों पर चर्चा कर सकता है EC
-- बैठक में बाकी चार चरणों के लिए चुनाव प्रचार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है
-- चुनाव आयोग इस बैठक में रैलियों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रख सकता है
-- बड़ी रैलियों, रोड शो के बजाय डोर टू डोर प्रचार करने का प्रस्ताव रख सकता है
-- डिजिटल और वर्चुअल तरीके से प्रचार करने पर चुनाव आयोग जोर दे सकता है
-- मतदान की तारीख को भी आगे बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है
बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट ने भी राजनीतिक दलों के प्रचार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया है. इससे पहले TMC ने बाकी सभी चरणों के मतदान एक साथ कराए जाने की मांग की थी जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया.