सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने हैदराबाद (Hyderabad) को 6 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम को कोलकाता के गेंदबाजों ने विकेट पर टिकने नहीं दिया और महज 70 रनों पर हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट गई. टिम साउदी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लेकर हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी और टीम स्कोरबोर्ड पर महज 115 रन ही लगा सकी.
ये भी पढ़ें । IPL 2021: पंजाब को रौंद प्लेऑफ में पहुंची 'कोहली की टोली'
टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए दो विकेट गिरने के बावजूद सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल एक छोर संभाले रहे और सधी हुई पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. एक छोर पर नीतीश राणा ने भी गिल का बखूबी साथ दिया और टीम की जीत पर मुहर लगा दी. कोलकाता की इस जीत के साथ ही प्लेऑफ की जंग काफी रोमांचक हो गई है.