मुंबई में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता और विले पार्ले सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक कृष्णा हेगड़े ने शिवसेना का दामन थाम लिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कृष्णा हेगड़े को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान ठाकरे ने कृष्णा हेगड़े की कलाई पर शिव बंधन भी बांधा. हेगड़े कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त के करीबी बताए जाते हैं. बता दें कि मुंबई के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम से अनबन की वजह से उन्होंने साल 2017 के बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन कर ली थी.