'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) सात साल बाद एक बार फिर फिल्म 'गणपथ' (Ganapath)से एकसाथ वापसी करने वाले हैं.
कृति ने फिल्म से अपने किरदार जस्सी की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है जिसे देख कर फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कृति ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो लैदर जैकेट पहने हाथ में हेलमेट पकड़कर चलते और बाइक की सवारी करते हुए एकदम एक्शन वाले अंदाज में नजर आ रही हैं.
कृति फिल्म में फुल एक्शन करने के लिए तैयार हैं. जिसकी शूटिंग यूके में शुरू हो चुकी है. फिल्म में कृति टाइगर श्रॉफ के साथ हाई-ओक्टेन एक्शन सीक्वेंस करती नजर आने वाली हैं. ये फिल्म साल 2022 में क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें :Rhea Chakraborty के बैंक अकाउंट डी-फ्रीज करेगी NCB, लौटाए जाएंगे उनके गैजेट्स