अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी आने वाली फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) का फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है. ये बतौर निर्देशक आसमान भारद्वाज की पहली फिल्म है. इस फिल्म को लव रंजन और विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) मिलकर बना रहे हैं. आसमान, मशहूर डायरेक्टर और राइटर विशाल भारद्वाज के बेटे हैं. फिल्म में अर्जुन के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
अर्जुन कपूर ने कुत्ते का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा- ना ये भौंकते हैं, ना ग़ुर्राते हैं… बस काटते हैं. प्रेसेंटिंग कुत्ते. अर्जुन के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट करके उन्हें बधाई दी है.
'कुत्ते (Kuttey)' के बारे में विशाल भारद्वाज कहते हैं- 'कुत्ते' मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि यह आसमान के साथ मेरी पहली फिल्म है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वह इसके साथ क्या करते हैं. लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स भी पहली बार एक साथ आ रहे हैं और मैं इस जुड़ाव को लेकर बेहद खुश हूं.'
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने शेयर किया वीडियो, खुद को ऐसे रख रही हैं मजबूत