स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रि़ड (Atletico Madrid) ने ला लिगा (LA LIGA) का खिताब अपने नाम कर लिया है. ला लीगा के मौजूदा सीजन के आखिरी दिन शनिवार को चैंपियनशिप का फैसला हुआ, जहां एटलेटिको मैड्रिड ने रियाल मैड्रिड (Real Madrid) पर दो पॉइंट्स की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम किया. सीजन के आखिरी दौर के मुकाबलों में एटलेटिको और रियाल के बीच सिर्फ 2 पॉइंट्स का फासला था. जहां एटलेटिको मैड्रिड ने वेलाडॉलिड को 2-1 से हराया. टीम के लिए एंजल कोरया और लुइस सुआरेज (Luis Suarez) ने गोल दागे. वहीं रियाल ने भी आखिरी 5 मिनटों में लुका मॉड्रिच और करीम बेंजेमा के गोल की मदद से 2-1 से जीत दर्ज की, लेकिन फिर भी खिताब जीत नहीं सकी. एटलेटिको के 86 पॉइंट्स रहे, जबकि रियाल के 84 पॉइंट्स रहे. कोच डिएगो सिमिओने की टीम ने 2013-14 सीजन के बाद पहली बार लीग का खिताब अपने नाम किया है. एटलेटिको का ये 11वां ला लीगा खिताब है.