ला लिगा के अहम मुकाबले में एडन हज़ार्ड के शानदार प्रदर्शन के बदौलत रियाल मैड्रिड ने अल्वेस फुटबॉल क्लब पर 4-1 की शानदार जीत दर्ज की. रियाल मैड्रिड की तरफ से स्टार फॉरवर्ड करीम बेंजेमा ने 2 जबकि एडन हज़ार्ड और कैसमीरो ने एक-एक गोल किया. मैच में शानदार खेल दिखाने के लिए एडन हजार्ड को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. इस जीत के साथ हीं गत विजेता टीम ने अंक तालिका में 19 मैचों में 40 अंको के साथ दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.