मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड ने ला लिगा के मुकाबले में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ 3-1 की शानदार जीत दर्ज की. मैड्रिड के लिए स्टार खिलाड़ी करीम बेंजेमा ने 2 और टोनी क्रूस ने एक गोल किया. मैच के पहले हाफ में क्रूस ने गोल कर मैड्रिड को बढ़त दिलाई. लेकिन एथलेटिक क्लब के लिए केपा ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद 34 बार की चैंपियन मैड्रिड की टीम ने बेंजेमा की अगुआई में आक्रामक खेल दिखाया और मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ रियाल मैड्रिड अंक तालिका में 26 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.