ला लिगा के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 2-0 से हरा दिया. मैड्रिड के लिए मार्को असेनसियो और लुकास वाजक्वेज ने गोल किया. जीत के साथ ही रियल मैड्रिड की टीम ला लिगा की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई. 34 बार की चैंपियन टीम के अब 17 मैचों में 36 अंक हो गये हैं और वह एटलेटिको मैड्रिड से एक अंक आगे है. बता दें कि रियाल मैड्रिड की टीम कप्तान सर्जियो रामोस के बगैर इस मैच में उतरी थी.