स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड का ला लीगा में जीत का सिलसिला बरकरार है.
पिछली बार की चैंपियन मैड्रिड ने ग्रेनाडा को 2-0 से हराकर लगातार 6ठी जीत दर्ज की.
34 बार की चैंपियन टीम लीग की पॉइंट्स टैली में 32 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है.रियाल मैड्रिड के लिए कैसमीरो और करीम बेंज़ेमा ने गोल किए.
बेज़ेमा ला लीगा के इस सीजन में 8 गोल के साथ टॉप स्कोरर हैं.