आरजेडी(RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) ने दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती(Misa Bharti) के आवास पर अपना 74वां जन्मदिन मनाया. हाल ही में लालू को चारा घोटाला मामलों में जमानत मिली है. बता दें कि लालू यादव कई महीनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज दिल्ली के एम्स में हो रहा था. जमानत मिलने के बाद से ही लालू अपनी बेटी के आवास पर हैं. गुरुवार रात को 12 बजे लालू ने केक काटा और उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और नातिनें मौजूद थीं. मीसा भारती ने ही केक काटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. RJD कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है.