आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानांद सिंह से विवाद के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपना अलग संगठन बना लिया है. तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने इस संगठन का नाम छात्र जनशक्ति परिषद रखा है. वहीं रविवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इस संगठन के अध्यक्ष के रूप में प्रशांत प्रताप के नाम का भी एलान किया है.
इस दौरान तेजप्रताप यादव ने संगठन के मकसद को साफ करते हुए कहा कि ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ मुख्य रूप से छात्रों की समस्याओं के साथ स्वास्थ्य और कानून से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आंदोलन करेगा.
आपको बता दें कि बीते दिनों छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से मुक्त किए जाने के बाद तेजप्रताप यादव काफी नाराज थे. उन्होंने इसके लिए तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी. हालांकि अब उन्होंने पार्टी कार्यलय आना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के अंदाज में भाषणबाजी करने और अपने अनोखें अंदाज में जिंदगी जीने के लिए तेजप्रताप यादव जनता के बीच बेहद मशहूर हैं.