डॉक्टरों ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को निमोनिया होने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक लालू करीब 16 बीमारियों से जूझ रहे हैं और बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स के कार्डियोथोरेसिक सेंटर की CCU में भर्ती कराया गया है. रिम्स के डायरेक्टर डॉक्टर कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि लालू को बीते दो दिन से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर किया गया. अब दिल्ली के AIIMS में लालू यादव का इलाज जारी है. राहत की बात ये है कि लालू यादव कि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.