चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. जेल से बीजेपी विधायक ललन पासवान को फोन करने के कथित ऑडियो वायरल होने के मामले में उनके खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई गई है.बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ललन पासवान ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के मामले में पटना के विजीलेंस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.आरोप है कि लालू ने हिरासत से टेलीफोन करने और मंत्री बर्थ की पेशकश का लालच दिया है. इसी कड़ी में लालू यादव को रांची के 1 केली बंगले से रांची स्थित रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में शिफ्ट कर दिया गया है.