करीब 3 साल बाद RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव पटना पहुंच सकते हैं. खबर है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 5 जुलाई को RJD के सिल्वर जुबली स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे. इस उद्घाटन समारोह के माध्यम से लालू प्रसाद यादव साढ़े तीन साल बाद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओ से मुलाकात करेंगे. RJD नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद को दिल्ली से पटना (Patna) बुलाने की पहल की जा रही है. डाक्टरों से परामर्श किया गया है. सहमति मिली तो 5 जुलाई को लालू पटना में होंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें अपने उद्घाटन समारोह को मुख्य रूप से ऑनलाइन माध्यम तक सीमित रखना होगा, क्योंकि बिहार सरकार किसी भी राजनीतिक समारोह की अनुमति नहीं दे रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं में राजद सुप्रीमो से मिलने को लेकर उत्सुकता का माहौल बना हुआ है.