चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव का जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. CBI की विशेष अदालत ने दुमका मामले में जमानत के बाद रिलीज ऑर्डर जारी किया है. RJD चीफ लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने गुरुवार को सबसे पहले जमानत से संबंधित बेल बांड भरा। इसके बाद अदालत द्वारा निर्धारित की गई 10 लाख की निर्धारित राशि जमा कराई गई. बता दें सबकुछ ठीक रहा तो लालू शुक्रवार को कस्टडी से बाहर आ सकते हैं. लालू अभी दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं. चर्चा इसबात की भी है कि राजद सुप्रीमो बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवाज पर जा सकते हैं.