आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) रविवार को लंबे अरसे के बाद अपनी पार्टी के कार्यक्रम में नजर आए. पार्टी की तरफ से आयोजित वर्चुअल मीटिंग (Virtual meeting) के दौरान लालू यादव ने अपने विधायकों और विधानपार्षदों के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. RJD प्रमुख लालू यादव के अलावा इस वर्चुअल मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी जुड़े. लालू यादव ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से अपने- अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करने की अपील की. उन्होंने ने कहा कि देश अभी संकट के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में नेता इस बात का ध्यान रखे कि कोई भूखा ना रहे, सबको भोजन के साथ साथ जरूरत का सभी समान मिलती रहे. हालांकि इस दौरान लालू प्रसाद यादव करीब तीन मिनट ही बोल सके, मीटिंग के दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल डाउन हो गया. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाला.
बता दें कि RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लगभग साढ़े तीन साल बाद पहली बार किसी राजनीतिक मीटिंग में हिस्सा लिया, उन्हें पिछले महीने ही जमानत मिली थी. जिसके बाद अभी दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर मौजूद हैं.