बिहार के भूमि एवं राजस्व विभाग मंत्री राम सूरत राय ने नीतीश सरकार की किरकिरी की है. BJP कोटे से मंत्री बने राम सूरत राय ने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है. लगे हाथों उन्होंने अपने विभाग में जारी भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया और कहा कि मेरे विभाग में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि बिना प्रॉपर डॉक्यूमेंट्स के ही दाखिल-खारिज करा दिया जाता है. मंत्री राम सूरत राय के बयान पर JDU ने नाराजगी दिखाई है. JDU MLC खालिद अनवर ने कहा कि राम सूरत राय नए-नए मंत्री बने हैं. उन्हें अंदाजा नहीं है कि नीतीश कुमार की सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉरलेन्स की सरकार है.