पांच राज्यों में जारी विधान सभा चुनाव में आज 475 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों में बंगाल की 31 सीटों पर लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं असम में भी तीसरे और आखिरी चरण के लिए आज 40 सीटों पर मतदान जारी है. इसके अलावा केरल की सभी 140 और तमिलनाडु की सभी 234 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी आज 30 सीटों पर एक चरण में लोग वोट डाल रहे हैं. मतदान को लेकर तकरीबन सभी पांचों राज्यों में मतदाताओं में उत्साह है. असम और बंगाल में तो वोटिंग शुरू होने पहले से ही मतदाताओं की कतार दिखी. मतदान के इस चरण को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं. अकेले बंगाल में ही सुरक्षाबलों की 618 कंपनियों को 10 हजार 871 मतदान केन्द्रों पर तैनात किया गया है. साथ ही क्विक रिस्पॉन्स टीम और अन्य संसाधनों की भी तैनाती की गई है. मतदान का नतीजा 2 मई को घोषित किया जाएगा.