खराब तबीयत की वजह से दिल्ली AIIMS में भर्ती बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के लिए अब उनके परिवार ने रिहाई की मांग का अभियान शुरू किया है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रपति को पत्र लिख आरजेडी सुप्रीमो की रिहाई की मांग की है. इस बात की जानकारी रोहिणी ने ट्वीट कर दी है. रोहिणी ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक 'आजादी पत्र' गरीबों के भगवान लालू प्रसाद यादव के लिए....इस मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें.....जिसने हमें ताकत दी आज वक्त उनकी ताकत बनने का...हम और आप बड़े साहब की ताकत है.' बेटी रोहिणी के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने भी आजादी पत्र अभियान की शुरूआत की और लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की. पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी इस अपील को शेयर किया गया है. बता दें कि लालू यादव बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं.