पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को ओपनिंग करनी चाहिए. लक्ष्मण ने कहा कि पिछले कुछ समय में टीम मैनेजमेंट ने राहुल पर भरोसा दिखाया है और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है. लक्ष्मण ने कहा कि ओपनिंग कॉम्बिनेशन के लिए आप ऐसे प्लेयर को सेलेक्ट करते हैं जो सुलझा हुआ हो, इसीलिए मैं केएल राहुल के साथ जाना चाहूंगा.