जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. बीते कई सालों में पहली बार रविवार को उन्होंने एक लंबे मीडिया इंटरव्यू में भविष्य की सियासत पर खुल कर अपनी बात रखी...
साल 2024 में नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का विकल्प कौन होगा? इस सवाल के जवाब में लालू प्रसाद यादव ने कहा- गांठ बांध लिजिए, जो भी चेहरा होगा वो तानाशाही, अहंकार और आत्म-मुग्धता से कोसों दूर होगा. मोदी का विकल्प उनकी जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ एक प्रगतिशील एजेंडा ही हो सकता है.
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में लालू से पूछा गया था कि क्या उनकी पार्टी नीतीश से फिर से गठबंधन कर सकती है. उसके जवाब में लालू ने कहा कि साल 2015 में हमने नीतीश के साथ तमाम अंतर्विरोधों को दरकिनार करके महागठबंधन की जीत सुनिश्तित की थी. लेकिन नीतीश ने सिद्धांत, विचार, नीति, नियति और रीढ़ का महत्व खो दिया.
क्या वे फिर से राजनीति में सक्रिय होंगे. इसके सवाल के जवाब में RJD चीफ ने कहा कि नेता कभी रिटायर नहीं होते (Leaders Never Retire) और न ही उनकी पार्टी में मार्गदर्शक मंडल जैसा कुछ है... मेरी राजनीति खेत खलिहानों से लेकर सामाजिक न्याय और आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को उठाने की रही है. हम गरीबों के हक की लड़ाई के लिए पैदा हुए हैं और ये लड़ाई लड़ते रहेंगे.