कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी है. गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर 8 विपक्षी दलों के नेता किसानों का हाल चाल जानने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे लेकिन इनका आरोप है कि इन्हें किसानों से मिलने और हाल-चाल लेने से रोका गया.
इसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं को पुलिस वहां से दूसरी जगह लेकर चली गई. इस प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी नेता सौगत रॉय, शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके की एम कनिमोई भी शामिल थी. ये सारे सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को इस मसले पर रिपोर्ट सौंपेंगे.