फिटनेस समस्याओं से जूझती कम अनुभव वाली भारतीय टीम से टेस्ट सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उन्होंने इस झटके से बड़ा सबक सीखा है, वो ये कि कभी किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए और टीम इंडिया को कभी भी कमतर नहीं आंकना है. लैंगर बोले हमें ये हार लंबे समय तक खलेगी. उन्होंने कहा कि भारत की आबादी डेढ़ अरब है और इसमें से कोई प्लेइंग इलेवन में है तो वाकई काफी उम्दा और मजबूत खिलाड़ी ही होगा.