Mike Tyson Bollywood Debut: तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) चर्चा में है. हाल ही में फिल्म को लेकर जो खबर सामने आई है, उसने फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है. दरअसल करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस ने एक वीडियो जारी करके बताया है कि इस फिल्म में मशहूर मुक्केबाज माइक टायसन (Mike Tyson) भी नजर आने वाले हैं.
दुनिया के नंबर वन हेवीवेट बॉक्सर रहे माइक टायसन इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. टायसन का वीडियो करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार रिंग का असली किंग भारतीय सिनेमा के पर्दे पर नजर आएगा. माइक टायसन का 'लाइगर' टीम में स्वागत है.
बता दें, स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडेय लीड रोल में हैं. फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें : dance +6 : Neeraj Chopra ने शक्ति मोहन को अपने अंदाज में किया प्रपोज, सेट पर मचाया खूब धमाल