फुटबॉल (Football) जगत की सबसे बड़ी हलचल स्पेन में मची हुई है, जहां फुटबॉल क्लब बार्सिलोना (FC Barcelona) और इसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) की राहें आखिरकार जुदा हो गई हैं. फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी और बार्सिलोना का करीब 21 सालों का सफर भी इसके साथ ही खत्म हो गया है. हाल ही में मेसी ने अर्जेंटीना को कई सालों बाद कोपा अमेरिका कप का चैंपियन बनाया था.
Ind Vs Eng, Day 2: बारिश ने धोया दूसरे दिन का खेल, भारत का स्कोर 125/4, देखें Highlights
फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने जारी बयान में कहा गया है कि, दोनों पक्षों की कोशिशों और सहमति के बावजूद वित्तीय स्थिति के कारण इस डील को आगे बढ़ाया नहीं जा सका और दोनों का ये सफर खत्म हुआ. उन्होंने आगे कहा कि मेसी अब किसी भी क्लब को जॉइन कर सकते हैं. इसके बाद मेसी के फ्रेंच फुटबॉल क्लब पीएसजी (PSG) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
मेसी फुटबॉल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में हैं. बार्सिलोना के साथ उनका साल 2017 वाला कॉन्ट्रैक्ट दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल कॉन्ट्रैक्ट्स में शामिल है. इसके मुताबिक उन्हें 5 वर्षों में 550 मिलियन यूरो (लगभग 442 करोड़ रुपए) दिए गए थे. हालांकि उनका यह कॉन्ट्रैक्ट 30 जून को खत्म हो गया था. इसके बाद से तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि मेसी क्लब के साथ वापस जुड़ेंगे या दूसरे क्लबों का रुख करेंगे.