Varun Gandhi writes to CM Yogi: हाल ही में किसानों के समर्थन में ट्वीट कर उनके दर्द को समझने की अपील करने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर किसानों (Kisan Issues) का मुद्दा उठाया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के किसानों को राहत देने की बात कहते हुए योगी सरकार को लेटर लिखा है. इसमें वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी से गन्ने (Sugarcane Price) की कीमतों में अच्छी बढ़ोतरी, गेहूं और धान की फसल पर बोनस और पीएम किसान योजना में मिलने वाली राशि को दोगुना करने की अपील की है. इसके साथ ही वरुण ने बिजली और डीजल की ऊंची कीमत का जिक्र करते हुए किसानों को डीजल (Diesel Subsidy) पर प्रति लीटर 20 रुपए की सब्सिडी देने का अनुरोध किया है.
अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच अपने ही पार्टी के नेता की ओर से इस तरह की मांग योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती है. क्योंकि माना जा रहा है कि वरुण के इस लेटर के सहारे विपक्ष के साथ किसान संगठन भी योगी सरकार पर दबाव बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UP के विकास को लेकर योगी सरकार के विज्ञापन में कोलकाता की तस्वीरें! विपक्ष ने कहा- ऐसा विकास न देखा होगा