India Vs England Lord's Test: भारत ने क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में मेजबान इंग्लैंड को करारी मात (India beats England) दी है, वो भी थोड़े बहुत रनों से नहीं 151 रन से. 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतकर अब टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने दूसरी पारी में 298 रन पर पारी डेक्लेयर की थी और इंग्लैंड को 272 रनों की चुनौती दी थी.
PM Modi ने पूरा किया अपना प्रॉमिस, नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलाया तो सिंधु के साथ आइसक्रीम खाई
जवाब में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से प्रेशर बनाए रखा, पहले बुमराह (Bumrah) ने रोरी बर्न्स को आउट किया तो फिर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने डॉमिनिक को पवेलियन की राह दिखा दी. सिराज ने शानदार और जानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट झटके, दूसरी इनिंग में उन्होंने सिर्फ 32 रन देकर 4 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि बुमराह ने 3 विकेट झटके. वहीं इशांत ने कुल 5 विकेट लिए.
आपको बता दें कि भारत ने पहली पारी में केएल राहुल के 129 रनों की बदौलत 364 रन बनाए थे, तो जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट के 180 रनों की बदौलत 391 रन. लेकिन दूसरी पारी में रहाणे, पुजारा और फिर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के 56 और बुमराह की 34 रनों की पारी ने खेल बदल गया. रही सही कसर मोहम्मद सिराज और बुमराह ने पूरी कर दी.