उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके लखनऊ आवास में नजरबंद किया गया है. किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी आज प्रदेश भर में किसान यात्राओं का आयोजन कर रही है. अखिलेश यादव का आज दिन में 11 बजे कन्नौज से समाजवादी पार्टी किसान यात्रा को रवाना करने का कार्यक्रम था लेकिन सुबह-सुबह ही उनके घर के आसपास की सड़कें बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दी गईं. यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने भी किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया था.