New IPL Teams: 2 नई IPL टीमों का इंतजार आखिरकार सोमवार को खत्म हो गया. BCCI के मुताबिक संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ (Lucknow) फ्रैंचाइजी को खरीदा, तो CVC Capital ने 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीम को खरीदा.
ये भी पढ़ें । Ind vs Pak: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार का सवाल सुनकर विराट कोहली ने पकड़ा अपना 'माथा'
दुबई में सोमवार को नई टीम के लिए BCCI ने बोली प्रक्रिया रखी थी, जिसमें 22 इंडस्ट्रियल हाउसेज और कंपनियों ने हिस्सा लिया. RPSG ग्रुप ने इस दौरान सबसे ज्यादा बोली लगाई और लखनऊ की टीम को अपनी झोली में डाल लिया.
IPL में दो नई टीमों के जुड़ने के बाद BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा कि इंडियन क्रिकेट को आगे बढ़ता देख वो बेहद खुश हैं.
RPSG ग्रुप का खेलों के साथ पहले से जुड़ाव रहा है. इस ग्रुप के पास पहले IPL फ्रैंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट (2016-17) का स्वामित्व था, और फिलहाल इंडियन सुपर लीग (ISL) की ATK मोहन बागान टीम भी इनके पास है.