बुधवार शाम को बिहार में पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद महागठबंधन आत्मविश्वास से भरी नजर आई. वोटिंग खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी नेता मनोज झा ने दावा किया कि पहले चरण में महागठबंधन को 71 में 55 सीटें आने वाली हैं. ये दावा उन्होंने अपने उम्मीदवारों से मिले फीडबैक के आधार पर किया. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार से नीतीश सरकार का जाना तय है और राज्य में महागठबंधन के पक्ष में हवा बह रही है जो कि अगले चरणों के मतदान में भी जारी रहेगी. बता दें कि बिहार के 16 जिलों की 71 सीटों पर 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ.