महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद उठा बवाल थमता नहीं दिख रहा. अब BJP नेताओं ने राज्य के अलग-अलग हिस्से में CM उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) और युवा सेना प्रमुख वरुण सरदेसाई (Varun Sardesai) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: Narayan Rane Case: राणे की ज़मानत पर बोली कोर्ट- गिरफ्तारी ठीक है, लेकिन उन्हें हिरासत में नहीं रख सकते
बीजेपी के यवतमाल जिले के अध्यक्ष नितिन भुटाडा ने महाराष्ट्र के सीएम के उस बयान के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'योगी (Yogi Adityanath) को उन्हीं की चप्पल से मारना चाहिए. नितिन ने उमेरखेड़ पुलिस थाने में शिकायत दी है. ठाकरे की ओर से ये बयान 25 अक्टूबर 2020 को दशहरा भाषण के दौरान दिया गया था.
दूसरी तरफ बीजेपी की नासिक इकाई के अध्यक्ष ऋषिकेश जयंत ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि बुधवार को सरदेसाई ने कथित तौर पर गैरकानूनी तरीके से राणे के मुंबई स्थित आवास के समाने प्रदर्शन किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ठाकरे ने उन्हें अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर सम्मानित किया. इससे गलत संदेश गया