Uddhav On Temple Re-Open: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए ही दही हांडी और गणेशोत्सव के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है. दरअसल BJP और MNS ने राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया है. जिसके जवाब में सीएम उद्धव ने कहा कि - केंद्र सरकार ने ही पत्र लिखकर राज्यों को ऐसे आयोजनों को रोकने के लिए कहा था. BJP वाले लोग चाहें तो हम वो चिट्ठी भी दिखा देते हैं.
रात से ही एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने 10-20 के गुटों में दही हांडी फोड़ कर सरकार का विरोध जताया. बीजेपी विधायक राम कदम ने अपने घर में दही हांडी का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में शामिल हुए.
तो वहीं बीजेपी की तरफ से मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.
वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना काल में भी कुछ लोग यात्रा निकालना चाहते हैं, कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डालना चाहते हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार ने भी कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आने की उम्मीद है. इसके साथ ही केंद्र ने, राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि दही हांडी और गणेशोत्सव के दौरान लोग सार्वजनिक कार्यक्रमों से परहेज करें. उद्धव ने कहा कि हमें ये पत्र उन लोगों को दिखाना चाहिए, जो प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Jallianwala Bagh Renovation: राहुल गांधी की आलोचना के बावजूद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की तारीफ