बेस्ट कैप्टन, बेस्ट फिनिशर ऑफ ऑल टाइम्स, कैप्टन कूल, क्रिकेट का चाणक्य...और ऐसी ना जाने कितनी ही उपाधियां इस महान खिलाड़ी के आगे सर झुकाती हैं.
नाम है. महेंद्र सिंह धोनी.
IPL में चेन्नई के सुपर 'किंग्स' की धहाड़ के पीछे जिस शेर का दम-खम लगा है उसका जिक्र CSK की इस ऐतिहासिक जीत के बाद तो बनता ही है.
जिन्होंने Chennai Super Kings को चौथी बार IPL का खिताब जितवाकर ये साबित कर दिया कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता और वो मुसीबत के वक्त हमेशा टीम के साथ खड़ा रहता है.
इस जीत के साथ धोनी ने T20 में बतौर कप्तान अपने 300 मैच पूरे कर लिए हैं. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले माही दुनिया के पहले कैप्टन हैं.
IPL के ऑल टाइम फेवटरेट कप्तान धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बेहद खास जुगलबंदी है रही है.
हालांकि अब धोनी के अगले सीजन में खेलने पर सस्पेंस जरूर है. लेकिन उनके डाय हार्ट फैंस को हम एक अच्छी खबर देना चाहते हैं. हाल ही में धोनी क्लियर कर चुके हैं कि वो अपना आखिरी मैच चेन्नई के स्टेडियम में खेलेंगे. यानी अगले साल भी आपको क्रिकेट का ये बादशाह अपनी सलतनत में हुंकार भरता दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें| IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीती चौथी IPL ट्रॉफी, KKR को 27 रनों से रौंदा