फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की पॉप्युलर एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. महेश भट्ट ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी बेटी की इस सफलता की जमकर तारीफ की है और कहा है कि आलिया अपनी लगन से इस मुकाम तक पहुंची हैं.
एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा कि आलिया सिर्फ अपने पैरंट्स के नक्शेकदम पर नहीं चली हैं. बल्कि अपनी लगन से इस मुकाम तक पहुंची हैं. हालांकि मैं भी एक फिल्ममेकर था मगर मैं फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखता था. हमारा घर फिल्मी पार्टियों का अड्डा नहीं था. मैं अपनी रोजीरोटी के लिए फिल्में बनाता था और यही बात शायद आलिया के दिमाग में घर कर गई है. वह पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करती हैं.'
महेश भट्ट ने आगे कहा कि 'कुछ वक्त पहले आलिया एक छोटी बच्ची थी जो 500 रुपये के लिए अपने पिता की खुशामद करती थी और 2 साल के अन्दर ही उन्होंने इतना पैसा कमा लिया है जितना मैं 50 सालों में फिल्में बनाकर भी नहीं कमा पाया.'
ये भी देखें :Tu Yaheen Hai: शहनाज ने दिया सिद्धार्थ शुक्ला को Tribute, रिलीज हुआ दिवंगत एक्टर की यादों से भरा ये गाना