Shehnaaz Gill New Song Tu Yaheen Hai Release: लगभग दो महीने के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि वो सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को ट्रिब्यूट देंगी. शहनाज ने ‘तू यहीं है’ (Tu Yaheen Hai ) गाने के जरिए सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी है. शुक्रवार को ये गाना शहनाज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. ‘तू यहीं है’ गाने को खुद शहनाज गिल ने अपनी ही आवाज दी है.
गाने को बोल राज रंजोण ने लिखे हैं. इस गाने को देखते ही फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. ‘तू यहीं है’ सॉन्ग के वीडियो में बिग बॉस के फ्लैशबैक दिखाए गए हैं. , जिसमें वो शहनाज के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों के बीच कुछ इमोशनल पलों को भी दिखाया गया है. वीडियो के आखिरी में सिद्धार्थ की आवाज भी सुनाई गई है, जिसमें सिद्धार्थ शहनाज को निक नेम ‘सना’ से पुकार रहे हैं.
ये भी देखें : Aryan's Bail: आर्यन को बेल मिलने पर बॉलीवुड ने जताई खुशी, कहा- भगवान के घर देर है अंधेर नहीं